उरई, नवम्बर 11 -- - वॉटर फिल्ट्रेशन के लिए शुद्ध पानी न मिलने से मरीजों को सांस फूलने जैसी दिक्कत बढ़ीं - डायलिसिस मरीजों की समस्या पर टैंकर मंगा यूनिट में पानी की दी जा रही सप्लाई फोटो परिचय : 11 ओआरआई 11 पानी की सप्लाई ठप होने पर डायलिसिस कराने आए मरीजों के परिजन आक्रोश व्यक्त करते फोटो परिचय : 11 ओआरआई 12 इसी पानी के टैंकर से डायलिसिस यूनिट को दी जा रही जल की सप्लाई उरई। संवाददाता जिला अस्पताल में पानी की सप्लाई बंद होने से डायलिसिस यूनिट में भर्ती मरीजों को हो रही भारी परेशानी को लेकर यहां तीमारदारों ने मंगलवार को डायलिसिस यूनिट के बाहर जमकर हंगामा किया। नाराज मरीजों के तीमारदारों ने डीएम को इसकी लिखित शिकायत भेजी है। वॉटर फिल्ट्रेशन के लिए आरओ प्लांट तक पानी न पहुंचने से डायलिसिस के लिए आए मरीजों को बीते तीन दिनों से सांस फूलने जैसी ...