फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 20 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। लोहिया अस्पताल के डायलिसिस यूनिट प्रभारी ने एक महिला कर्मी से दुष्कर्म किया। शादी का झांसा देकर महिला कर्मी से तीन साल से लगातार संबंध बनाये जाने की बात सामने आयी है। आरोपित ने बिना बताये दूसरी शादी भी कर ली। पुलिस ने इस मामले में आरोपित को गिरफ्तार क र लिया है। कादरीगेट थाने के एक मोहल्ले की महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह जुलाई 2022 से नौकरी में है। भूसामंडी निवासी डायलिसिस यूनिट प्रभारी जहीन अली खान से उनकी बातचीत होने लगी और कुछ समय बाद जहीन ने शादी करने का वायदा करके शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर दिया। 27 अक्तूबर 2023 को जहीन अली ने किसी दूसरी लड़की से शादी क र ली। इसकी जानकारी जब उन्हें हुयी तो जहीन ने अपनी पत्नी को तलाक देने और उससे शादी करने का झांसा देकर लगातार बिना ...