लातेहार, अप्रैल 19 -- लातेहार,प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के डायलिसिस मरीजों के लिए दो यूनिट बनाये गये है। जो फिलहाल चालू हालत में है। परंतु कई अन्य अस्पतालों में मरीजों के लिए डायलिसिस मशीन नहीं होने के कारण मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ता है। तो कई बार टेक्नीशियन या डॉक्टर नहीं रहने से मरीज को सुविधा नहीं मिल पाता है, जिसके कारण बाहर जाना उनकी विवशता है। बता दें कि दोनों यूनिट डायलिसिस सेंटर के लिए सदर अस्पताल में दो टेक्नीशियन, एक-एक स्पोर्टिंग स्टाफ,एक नोडल ऑफिसर और एक इंचार्ज भी है। अभी तक 617 लोगों का डायलिसिस किया जा चुका है। बता दे की एक डायलिसिस पीपीपी मोड पर संचालित है,जबकि दूसरा सरकारी है। दोनों डायलिसिस यूनिट को मिलकर कुल छह बेड है। गौरतलब है कि डीएमएफटी जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की मदद से डायलिसिस मरीजों के इलाज की व्यवस्था की गई...