अमरोहा, नवम्बर 4 -- अमरोहा, संवाददाता। जिले में हेपेटाइटिस के मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच जिला अस्पताल के डायलिसिस सेंटर पर अपना डायलिसिस करा रहे मरीजों की वेटिंग लिस्ट लंबी होती जा रही है। सेंटर पर रोजाना करीब 35 मरीजों की डायलिसिस की जा रही है। वहीं प्रतीक्षा वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है। ऐसे में सरकारी इलाज की उम्मीद छोड़कर मरीजों को निजी अस्पतालों में डायलिसिस कराना पड़ रहा है। जिले में हेपेटाइटिस के मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच मरीजों के इलाज के लिए शासन स्तर से मुफ्त में दवाओं की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा हैपेटाइटिस सी के गंभीर मरीजों की डायलिसिस कराने के लिए जिला अस्पताल में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप से निजी कंपनी का डायलिसिस सेंटर भी खोला गया है ताकि मरीजों को डायलिसस कराने के लिए निजी अस्पतालों में पैसा न बहाना ...