बिहारशरीफ, अगस्त 27 -- डायलिसिस के लिए नवादा और शेखपुरा के भी पहुंच रहे रोगी राशन कार्डधारियों का सदर अस्पताल में हो रहा मुफ्त डायलिसिस नालंदा के साथ ही पहुंच रहे नवादा व शेखपुरा के रोगी रोजाना 25 से 30 लोगों का किया जा रहा डायलिसिस फोटो : डायलिसिस सेंटर : सदर अस्पताल का डायलिसिस सेंटर। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। सभी तरह के राशन कार्डधारियों व आयुष्मान कार्डधारियों को सदर अस्पताल के डायलिसिस सेंटर में मुफ्त इलाज किया जा रहा है। इससे यहां रोगियों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। यहां बेहतर व्यवस्था होने से नालंदा के साथ ही नवादा, शेखपुरा व अन्य जिलों के रोगी भी डायलिसिस के लिए पहुंच रहे हैं। रोजाना यहां 25 से 30 लोगों का डायलिसिस किया जा रहा है। एक रोगी को डायलिसिस की पूरी प्रकिया करने में औसतन चार घंटे लगते हैं। यानि दिनभर में एक बेड पर ती...