नोएडा, दिसम्बर 31 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। सेक्टर-24 स्थित ईसीआईसी के मरीजों को डायलिसिस के लिए दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में भेजे जाने का मरीजों ने बुधवार को विरोध जताया। एक दिन पहले ही अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने मरीजों के लिए यह निर्देश जारी किया है। ईएसआईसी अस्पताल के दर्जनों मरीजों का डायलिसिस पैनल वाले निजी और सरकारी अस्पताल में चल रहा है। इस निर्देश के आने के बाद मरीज परेशान हैं। डायलिसिस मरीजों के तीमारदारों ने बुधवार को अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. करीम से मुलाकात कर इसका विरोध जताया। गुरुवार को भी मरीज इसे लेकर अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलेंगे। मरीजों का कहना है कि नोएडा के रहने वाले लोगों को दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में जाकर डायलिसिस कराने में कई तरह की परेशानी होगी। अस्पताल प्रबंधन की ओर से किसी इस बारे में ...