लोहरदगा, नवम्बर 21 -- लोहरदगा, संवाददाता। भाकपा(माले), लोहरदगा ने उपायुक्त और सिविल सर्जन से सदर अस्पताल में किडनी के मरीजों के लिए डायलिसिस की सुविधा मुहैया कराने की मांग की है। जिला प्रभारी महेश कुमार सिंह ने बताया कि लोहरदगा जिले के किडनी बीमारी से प्रभावित रोगी सदर अस्पताल में डायलिसिस नहीं होने से परेशान हैं। सरकार आम जनता के कल्याण के लिए बनती है न कि मात्र पूंजीपतियों की भलाई के लिए। उसमें भी, कोई सरकार कल्याण का कार्य अपने घर की सम्पत्ति से नहीं, बल्कि आम जनता से लिए गये टैक्स से ही करती है।क्या लोहरदगा की जनता टैक्स नहीं देती है। जिन्हें डायलिसिस के लिए रांची जाना पड़ता है। लोहरदगा की आम जनता की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उपायुक्त और सिविल सर्जन को भी इसके लिए ठोस पहल करनी चाहिए। इन्हीं सब कार्यों के लिए तो उपायुक्त और सिविल सर्ज...