नई दिल्ली, जून 16 -- राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और मंत्री फोन पर बात करने से कतराते हैं क्योंकि उन्हें आशंका है कि उनकी कॉल्स "दिल्ली वाले" सुनते हैं। सोमवार को जयपुर स्थित कांग्रेस वॉर रूम में मीडिया से बातचीत के दौरान डोटासरा ने यह सनसनीखेज बयान दिया। डोटासरा ने कहा, "काम लेकर जाने वाले लोग बताते हैं कि मुख्यमंत्री और मंत्री बार-बार कहते हैं-'डायरेक्ट फोन मत किया करो, ऊपर तक बात जाती है।' यह कोई मामूली बात नहीं है। अगर हमारे मुख्यमंत्री और मंत्री इस हद तक असहज हैं, तो आप सोच सकते हैं कि राज्य का माहौल कैसा होगा।" उन्होंने दावा किया कि इस तरह की बातें लगातार सुनने को मिल रही हैं। "जो हमने सुना है, वही बता रहा हूं। सही क्या है, ...