शाहजहांपुर, फरवरी 26 -- जिले सभी सरकारी भवनों के साथ अधिकारियों के आवास पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे, जिसके लिए विद्युत निगम के अधिकारियों ने प्लान तैयार करते हुए स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। अधिकारियों के आवास पर स्मार्ट मीटर लगाने के लिए कंपनी के कर्मियों को एसई की ओर से निर्देश दिए गए हैं। सरकारी अधिकारियों के आवास आर मीटर लगाने की शुरुआत एसई जेपी वर्मा ने अपने आवास से की है। एसई जेपी वर्मा ने कंपनी के कर्मियों को बुलाकर अपने आवास पर स्मार्ट मीटर लगवाया। अधिकारियों के यहां स्मार्ट मीटर लगने से बिजली की खपत का पता चल सकेगा, इसके साथ ही हर महीने बिल निकल सकेगा। साथ ही बकाया बिल जमा करने में समस्या नहीं होगी। बता दें कि अभी तक अधिकारियों की कालोनी में कुछ ही अधिकारियों के आवास पर मीटर लगे आवास पर मीटर लगाए का सके। वहीं ...