किशनगंज, नवम्बर 17 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत आरबीएसके, नियमित टीकाकरण, जननी बाल सुरक्षा योजना, परिवार नियोजन सहित अन्य योजना जिसमें लाभार्थियों के खाते में सीधे स्वास्थ्य विभाग भेजेगी। इन योजना के तहत सबसे पहले लेखा प्रबंधक के ओटीपी के माध्यम भेजा जायेगा। अब लाभुकों को योजनाओं का राशी के लिए एक कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना होगा। लाभर्थियों को कार्यालय का चक्कर लगाने की मुक्ति दिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नई योजना लागू की है। इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत द्वारा सिविल सर्जन को निर्देश पत्र प्राप्त हुआ है। पत्र के अनुसार अब जिला स्वास्थ्य समिति के जिला एकाउंटेंट और प्रखंड के एकाउंटेंट के ओटीपी से लाभार्थियों को स्वास्थ्य योजनाओं की राशि सरकारी स्तर से भेजा जाये...