नई दिल्ली, जुलाई 15 -- बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरिजीत सिंह अब डायरेक्ट की कुर्सी संभालने वाले हैं। जी हां, अरिजीत डायरेक्टर बन रहे हैं और अपनी पहली पैन इंडिया फिल्म डायरेक्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। में भी कदम रखने जा रहे हैं। अरिजीत के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म जंगल एडवेंचर फिल्म होगी और इस फिल्म को महावीर जैन की प्रोडक्शन कंपनी महावीर जैन फिल्म्स प्रोड्यूस कर रही है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अरिजीत सिंह ने कोयल सिंह के साथ मिलकर इस फिल्म की कहानी लिखी है। अभी फिल्म की कास्टिंग और प्री-प्रोडक्शन पर काम चल रहा है। बहुत जल्द टीम फिल्म का टाइटल और एक्टर्स के नाम का ऐलान करेगी। अरिजीत सिंह ने संगीत में जो मुकाम हासिल किया है, वह इतिहास में दर्ज है। वे लगातार कई सालों से Spotify पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले इंडियन आर्टिस्...