संतकबीरनगर, फरवरी 18 -- संतकबीरनगर,हिन्दुस्तान टीम। सहकारी गन्ना विकास समिति खलीलाबाद क्षेत्र के कोनी में डायरेक्टर पद के एक उम्मीदवार ने पर्चा उठा लिया है। अब डायरेक्टर पद के दो उम्मीदवार आमने - सामने हैं। चुनाव चिन्ह आवंटित हो गया है। इसी के साथ प्रचार भी तेज हो गया है। डायरेक्ट्री क्षेत्र कोनी में तीन उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया था। इसमें से एक उम्मीदवार सुभाष ने पर्चा उठा लिया है। अब वर्तमान में दो उम्मीदवार हैं और दोनों उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिन्ह आवंटित हो गया है। यहां पर डायरेक्टर चुनने के लिए 29 डेलीगेट मतदाता हैं जो आगामी 19 फरवरी को अपना डायरेक्टर चुनेंगे। डायरेक्टर पद के लिए विजय बहादुर पुत्र रामललित का चुनाव चिन्ह कार आवंटित हुआ है। दूसरे उम्मीदवार गोरखनाथ पुत्र शिवमूरत का चुनाव चिन्ह शेर है। इसी के साथ प्रत्याशियों ने ...