रुद्रपुर, नवम्बर 14 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिले की बहुद्देश्यीय प्रारंभिक कृषि ऋण सहकारी समितियों में रिक्त पड़े 124 डायरेक्टर पदों को भरने की चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन पदों के लिए कुल 267 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दावेदारी पेश की है। अधिकांश वार्डों में एक-एक नामांकन मिलने से कई पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। जिले की 35 समितियों की प्रबंध कमेटी के कुल 385 पदों पर फरवरी में हुए चुनाव में 261 पदों पर पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका था। चुनावी प्रक्रिया के बीच रोक लगने से 124 पद रिक्त रह गए थे, जिन्हें अब भरा जा रहा है। गुरुवार को नामांकन पत्रों की ब्रिकी हुई और 267 नामांकन हुए। कई वार्डों में केवल एक ही प्रत्याशी के मैदान में रहने से यहां बिना मतदान के ही परिणाम आने की संभावना बन गई है। शुक्रवार को नामांकन...