गुमला, जून 21 -- गुमला, संवाददाता। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर शुक्रवार को डीआरडीए डायरेक्टर विद्या भूषण कुमार ने सदर अस्पताल गुमला का निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य अस्पताल की मौजूदा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर आवश्यक सुधार सुनिश्चित करना था। निरीक्षण के दौरान निदेशक ने मलेरिया एवं कुष्ठ उन्मूलन इकाई, ब्लड बैंक, मानसिक स्वास्थ्य केंद्र, रोगी कक्ष,जांच प्रयोगशालाएं व अन्य विभागों का बारीकी से जायजा लिया। संबंधित अधिकारियों से उन्होंने प्रत्यक्ष संवाद कर सेवाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, दवा की उपलब्धता, मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं और चिकित्सकीय सेवाओं की सुचारूता पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने स्पष्ट कहा कि आमजन को सम...