लखनऊ, जुलाई 23 -- लखनऊ, संवाददाता। आलमबाग में निजी कंपनी का डायरेक्टर महिला कर्मचारी को बहाने से घर ले गया। बंदूक दिखाकर गोली मारने की धमकी देते हुए छेड़छाड़ की। पीड़िता की तहरीर पर आलमबाग पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है। मानकनगर निवासी पीड़िता के मुताबिक शहरी अजीविका केन्द्र के जरिए एल्डिको उद्यान स्थित लौजारी गुड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में उसे नौकरी मिली थी। आरोप है कि कुछ दिन बाद से कंपनी के डायरेक्टर वीर प्रताप सिंह उन पर बुरी नजर रखने लगा। बहाने से वह उन्हें अपने केबिन में बुलाने लगा। 19 जुलाई को वीर प्रताप स्कूटी से अपने घर छोड़ने के लिए कहने लगा। वह वीर प्रताप को उसके घर के बाहर छोड़कर वापस आने लगी तो घर दिखाने के बहाने अंदर ले गया। घर के भीतर पहुंचने पर वह आराम करने की जिद करने लगा। मना करने पर वह छेड़छाड़ करने गला। विरोध पर बंदूक ...