फतेहपुर, दिसम्बर 1 -- फतेहपुर, संवाददाता। कानपुर रीजन के डाक विभाग के डायरेक्टर सुबोध प्रताप सिंह सोमवार को मुख्यालय आए। उन्होंने मुख्य डाकघर का निरीक्षण किया। जहां डेथ क्लेम समेत अन्य मामलों की पत्रावलियों का अवलोकन किया। इस बीच डाकघर प्रशासन सहमा नजर आया। करीब एक घंटे के बाद उनके चले जाने पर राहत की सांस ली। सोमवार की शाम करीब पांच बजे डायरेक्टर सुबोध प्रताप सिंह एएसपी बीपी शुक्ला एवं इंस्पेक्टर के साथ प्रधान डाकघर पहंुचे। हालांकि वह मीडिया से मुखातिब होने से बचते नजर आए। वह सीधे अधीक्षक डाक के कमरे में गए। जहां उन्होंने कार्यवाहक डाक अधीक्षक दीन बंधु पाण्डेय से सारी पत्रावलियां मंगा कर अवलोकन किया। उन्होंने अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डायरेक्टर के आने से कर्मचारियों में अफरा तफरी रही। करीब साढे छह बजे वह कानपुर के लिए प्रस्थान ...