मोतिहारी, जुलाई 17 -- रक्सौल । स्वास्थ्य विभाग के रीजनल एडिशनल डायरेक्टर डा. सरीता ने बुधवार को रक्सौल स्थित अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने बारी-बारी से यहां अलग-अलग विभाग में जाकर वहां पर डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों से आवश्यक पूछताछ की और उपलब्ध सेवाओं व सुविधाओ की जानकारी जुटाई। लैब , यक्ष्मा केंद्र, दवा वितरण काउंटर, नियमित टीकाकरण कक्ष, एसआइसीटीसी केन्द्र, ओपीडी, एएनसी रूम ,शौचालय की साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया गया। रक्सौल अनुमंडल अस्पताल में गाइनी, चाइल्ड, आर्थोपेडिक फैकेल्ट्री के लिए स्पेशलस्टि डॉक्टरों की भी प्रतिनियुक्ति होगी। यहां आने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने अस्पताल में प्रशक्षिण के साथ सेवा दे रही एएनएम स्कूल के छात्राओं का मनोबल भी बढ़ाया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कर्मियो...