रांची, मई 15 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। सीसीएल के डायरेक्टर टेक्निकल चंद्रशेखर तिवारी ने गुरुवार को एनके एरिया के केडीएच परियोजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर कोयला उत्पादन बढ़ाने की दिशा में कई तरह के निर्देश दिए। डायरेक्टर टेक्निकल ने केडीएच खदान पहुंचकर वहां हो रहे खनन कार्य को देखा और उत्पादन कार्य में लगे मशीनों की जानकारी ली। इसके बाद उत्खनन विभाग में काम करने वाली विमल कंपनी, डिपार्टमेंटल अधिकारी, महाप्रबंधक और परियोजना पदाधिकारी के साथ बैठक कर मशीनों को दुरुस्त करने और उसका सही तरह से उपयोग कर कोयला उत्पादन बढ़ाने का निर्देश दिया। इस मौके पर महाप्रबंधक उत्खनन, एनके एरिया महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता, परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुकेश कुमार सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...