नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- चावल निर्यात करने वाली कंपनी KRBL के शेयर 15 सितंबर को एक दिन में ही 12% गिर गए। यह गिरावट तब देखने को मिली जब कंपनी के एक स्वतंत्र निदेशक अनिल कुमार चौधरी ने कॉर्पोरेट गवर्नेंस (कंपनी के मैनेजमेंट) से जुड़ी चिंताओं को लेकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया। पिछले तीन सालों में यह सबसे बड़ी एक दिन की गिरावट थी।इस्तीफे की वजह: कॉर्पोरेट मैनेजमेंट में कमियां सीएनबीसी टीवी-18 की खबर के मुताबिक चौधरी ने कंपनी के बोर्ड को लिखे अपने इस्तीफे के पत्र में कहा कि बोर्ड का मौजूदा माहौल प्रभावी मैनेजमेंट के सिद्धांतों के अनुरूप नहीं है। उन्होंने कहा कि हितधारकों के हितों की रक्षा के लिए स्वतंत्र निगरानी जरूरी है, लेकिन यहां ऐसा नहीं हो पा रहा है।कई गंभीर मुद्दों पर चिंता चौधरी ने अपने पत्र में कई गंभीर मुद्दों पर चिंता जताई। उन्होंन...