बोकारो, अगस्त 30 -- भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ ने महामंत्री प्रेम कुमार के नेतृत्व में इसी माह सेवानिवृत हो रहे बोकारो स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज बी के तिवारी के सम्मान में को सेक्टर 4जी स्थित संघ के कार्यालय में आमंत्रित कर विदाई समारोह का आयोजन किया। प्रेम कुमार ने कहा विगत दिनों कोक ओवन व कोक केमिकल विभाग के मुख्य महाप्रबंधक के रूप में पहले कोक ओवन का उत्पादन बढ़ाया उसके पश्चात एक्सिक्यूटीव डायरेक्टर वर्क्स के पद पर रहते हुए उन्होने बीएसएल के सभी विभागो का काया कल्प किया। जिसके फलस्वरूप उन्हे प्रमोशन देकर बीएसएल का डायरेक्टर इंचार्ज बनाया गया। बीएसएल का कमान उनके हाथो में आते ही बीएसएल के कई विभाग जैसे कि ब्लास्ट फर्नेस, एसएमएस - न्यू, एसएमएस-2 सीसीएस, सीआरएम 3 का उत्पादन नित नई ऊंचाइयों पर पहुंचने लगी। बी के तिवारी ने कहा मैंने ...