फतेहपुर, नवम्बर 1 -- फतेहपुर। रबी की बुआई के मुंहाने में खड़ा किसान डीएपी से लिए कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहा है। खाद खत्म होने का बोर्ड लगते ही किसान सिस्टम को कोसते हुए खुले बाजार की ओर रुख कर रहा है। जहां वह मनमाने दाम पर लूट रहा है। प्रशासनिक निगरानी के अभाव में समितियों में डायरेक्टर, अध्यक्ष और सचिवों की तिकड़ी खेल कर किसानों की मुसीबत बढ़ा रहे हैं। रात के अंधेरे में चोरी छिपे खाद पार कर किसानों की मुसीबत और सरकार की छवि को धूमिल करने का काम किया जा रहा है। हद हो यह है कि सिस्टम में बड़ी खामी होने के बावजूद जिम्मेदारों की आंख बंद है। शनिवार को बड़ी संख्या में भाकियू नेता तहसील समाधान दिवस पहुंच कर सहकारी समिति चकसकरन में डीएपी वितरण का आरोप लगाते हुए डीडीएजी व एआर कोपरेटिव से शिकायत की। बताया कि अध्यक्ष के दबाव में ...