हेमंत कुमार पांडेय। नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- डीयू की छात्रा के कत्ल के पांच महीने बाद उसके साथ हुए यौन उत्पीड़न का खुलासा हुआ है। यह खुलासा उसकी ही लिखी डायरी से हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल, छात्रा की मां अपनी बेटी के सामान को सहेज रही थी। इसी दौरान बेटी की लिखी डायरी उनके हाथ लगी। डायरी को पढ़कर वह हैरान रह गईं। डायरी के दो पन्नों में बेटी ने जो आपबीती लिखी थी वह भीतर तक झकझोर देने वाली थी। छात्रा ने अपने ताऊ के बेटे पर लगातार छह साल तक दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। यह जानकारी होने के बाद छात्रा की मां मंगलवार को जहांगीरपुरी थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जहांगीरपुरी निवासी डीयू की छात्रा 18 वर्षीय खुश...