हापुड़, अक्टूबर 8 -- एकेपी पीजी कॉलेज हापुड़ में मिशन शक्ति फेस 5 के तहत सुभद्रा कुमारी चौहान कल्चरल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में समिति की अध्यक्षा प्रो.मनीला रोहतगी के नेतृत्व में डायरी ऑफ वूमेन एंपावरमेंट प्रोग्राम का आयोजन हुआ। यह डायरी महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सामूहिक प्रयास और अभिव्यक्ति का प्रतीक है। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.साधना तोमर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए लिखा कि नारी का सशक्त होना अनिवार्य है क्योंकि नारी एक नहीं, दो परिवारों की धुरी है। प्रो.करुणा गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए लिखा कि आत्मसम्मान, आत्म जागरूकता और आत्मविश्वास का विकास ही स्त्री सशक्तिकरण के मूल में है। इस दौरान प्रो.मनीला रोहतगी, प्रो.वसुधा, डॉ अलका सिंह, डॉ निशू यादव, डॉ सर्वेश कुमारी और प्रियंका सोनकर का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान...