सिमडेगा, अगस्त 26 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। लगातार बारिश के बाद डायरिया फैलने की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। सीएस डॉ सुंदर मोहन सामद के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों को डायरिया से निपटने के लिए जरुरी दिशा निर्देश दिया गया है। सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को एक्टीव रहने का निर्देश दिया गया है। सदर अस्पताल में भी डायरिया बिमारी के जांच हेतु लैब की स्थापना की गई है। डायरिया मरीजों के उपचार के लिए अब तक अलग से वार्ड तो नहीं बनाए गए हैं। पर इसके लिए भी तैयारी चल रही है। आईडीएसपी प्रभारी डॉ अध्ययन शरण ने बताया कि जिले में अब तक एक भी डायरिया के मरीज नहीं मिला हैं। इधर शहर में कई स्थानों में फैली गंदगी से डायरिया की संभावना बढ़ गई है। मुहल्ले के लोगों ने बरसात को देखते हुए सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने की मांग की है। क्या क...