बदायूं, जून 19 -- बदायूं, संवाददाता। डायरिया रोको अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता एवं सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा द्वारा जिला महिला अस्पताल में किया गया। डायरिया रोको अभियान 16 जून से प्रारंभ होकर आगामी 31 जुलाई तक चलेगा। जिसमें विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगीं। सदर विधायक ने कहा कि सरकार चिकित्सा उपचार को लेकर काफी गंभीर है। जन आरोग्य मंदिर के माध्यम से गांव-गांव तक चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत किया है। बुधवार को कार्यक्रम के दौरान सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा ने बताया कि पांच वर्ष से कम आयु के सभी बच्चें जो अभियान के दौरान दस्त रोग से ग्रसित हो एवं कुपोषित बच्चे वाले परिवार को प्राथमिकता देना है। अभियान के दौरान आशा अपने गांव के सभी पांच वर्ष के बच्चों की सूची तैयार करेगी एवं चिन्हित बच्चो के घरों में ...