बेगुसराय, सितम्बर 29 -- बेगूसराय, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के मुसहरी टोला बंदद्वार के महादलित बस्ती में डायरिया से सात लोगों की मौत पर्वजिला प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगा भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने हड़ताली चौक पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। इस आंदोलन का नेतृत्व भीम आर्मी जिला अध्यक्ष विकास कुमार आजाद ने किया। धरने में वक्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रशासन स्वास्थ्य व्यवस्था में नाकाम और संवेदनाशून्य है। जिला अध्यक्ष विकास कुमार आजाद ने चेतावनी दी कि यदि पीड़ितों के लिए तत्काल प्रभावी कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। उन्होंने मांग की कि मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा मिले, बीमारों का तत्काल इलाज सुनिश्चित किया जाए और प्रभावित इलाकों में जागरूकता अभियान चलाया जाए। वक्ताओं ने राज्य स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के बयान...