बेगुसराय, अक्टूबर 3 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नीमा चांदपुरा थाना के वनद्वार मुसहारी गांव में डायरिया से पांच बच्चे समेत सात की मौत के बाद लोग अभी सहमे हुए हैं। हिन्दुस्तान में डायरिया से पन्द्रह दिनों में सात लोगों की गई जान, कई बीमार शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों की नींद खुली। वार्ड सदस्य सुबोध कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता अनमोल कुमार के अनुसार जितने भी डायरिया से बीमार थे वे लोग शुक्रवार तक स्वस्थ्य हो गये। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी मेडिकल कैंप लगाये गये हैं। लोगों का लगातार इलाज चल रहा है। दुर्गा मेला जैसे दिन में नगर विधायक कुंदन कुमार, सदर बीडीओ रविशंकर कुमार भी वनद्वार मुसहरी पहुंचकर लोगों का हालचाल जाना। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार में खबर प्रकाशित होते ही पूर्व विधायक व कां...