जहानाबाद, जुलाई 9 -- सभी संबंधित विभाग आपस में बेहतर समन्वय स्थापित कर काम करें स्टॉप डायरिया अभियान के लिए जिला स्टीयरिंग समिति की बैठक सम्पन्न जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता स्टॉप डायरिया अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए मंगलवार को जिला स्टीयरिंग समिति की बैठक कलेक्ट्रेट के सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ देवेंद्र प्रसाद द्वारा की गई। जिसकी शुरुआत सिविल सर्जन के द्वारा की गई। इस मौके पर स्टॉप डायरिया अभियान से संबंधित दिशा निर्देशों एवं कार्ययोजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। स्टॉप डायरिया अभियान के दिशा-निर्देश, स्वास्थ्य संस्थानों एवं समुदाय स्तर पर की जानेवाली गतिविधियां, विभिन्न विभागों की भूमिकाएं एवं दायित्व पर विशेष चर्चा की गयी। इस मौके पर सभी संबंधित विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर अभियान का प्रभावी क्रि...