प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 11 -- अंतू, हिन्दुस्तान संवाद। कटका बाजार में डायरिया के प्रकोप से उल्टी-दस्त का शिकार हुए लोगों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। रविवार के बाद सोमवार को भी सीएचसी संडवा चंद्रिका की टीम इलाके में पहुंची और लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर ओआरएस पाउडर व दवाओं का वितरण किया। प्राथमिक विद्यालय में भी जाकर बच्चों की सेहत जांची। सीएचसी संडवा चंद्रिका की टीम ने अधीक्षक डॉ. अमित दुबे के नेतृत्व में सोमवार को बाजार पहुंच कर डायरिया पीड़ित लोगों का हाल जाना। जरूरत के मुताबिक दवाओं का वितरण कराया। लोगों को बाजार में बिक रहे खुले खाद्य पदार्थ न खाने की सलाह दी। उनके मुताबिक लोगों की सेहत में काफी सुधार है। वहीं बाजार के लोगों का आरोप है कि इतने लोगों के बीमार पड़ने के बाद भी जगह-जगह हुए जलभराव व गंदगी से राहत नहीं दिलाई जा रही ...