बलरामपुर, जून 24 -- बलरामपुर, संवाददाता। डायरिया से लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय में मंगलवार को स्टॉप डायरिया अभियान का शुभारंभ मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया। इसी क्रम में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में भी स्टॉप डायरिया कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने किया है। इसके तहत लोगों को डायरिया के प्रति जागरूक किया जा रहा है। संयुक्त जिला चिकित्सालय में स्टॉप डायरिया अभियान का शुभारंभ करते हुए सीएमओ डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने कहा कि डायरिया से होने वाले मौत को शून्य तक लाने के उद्देश्य पर इस अभियान को 31 जुलाई तक चलाया जाएगा। अपर सीएमओ डॉ एसके श्रीवास्तव ने कहा कि स्टॉप डायरिया अभियान के तहत बचाव एवं उसके रोकथाम एवं उपचार हेतु समुदाय स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यह कार्यक्रम बच्चों क...