हाथरस, जुलाई 27 -- हाथरस। अलीगढ़ रोड गांव रघनियां में दो महीने के बच्चे की डायरिया से हालत बिगड़ गई। यह देख परिवार के लोगों के होश उड़ गए। परिजन उसे बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिवार के लोग शव लेकर घर चले गए। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव रघनियां निवासी गिरीश कुमार का दो महीने का बेटा बाबू डायरिया की चपेट में आ गया। उसका स्थानीय स्तर पर उपचार भी कराया गया, लेकिन उसके स्वास्थ्य में कोई लाभ नहीं हुआ। शनिवार की सुबह करीब चार बजे बच्चे की हालत एकदम से ज्यादा बिगड़ गई। यह देख परिजन घबरा गए और उसे शहर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। यहां पर डॉक्टर ने बच्चे को देखा और मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर परिजनों के होश उड़ गए और फिर रोते हुए शव...