उन्नाव, दिसम्बर 22 -- उन्नाव। नवजात बच्चों की असमय मौत का एक सबसे बड़ा कारण डायरिया भी है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग विभिन्न अभियान चलाकर लोगों को डायरिया के प्रति जागरूक कर रहा है। प्रभारी सीएमओ डॉ. हरिनंदन प्रसाद की अध्यक्षता में सोमवार को निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम और चिकित्सकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 15 निजी अस्पतालों के प्रतिनिधि शामिल हुए। सीएमओ डॉ. हरिनंदन प्रसाद ने कहा कि नवजात बच्चों की असमय मौत के प्रमुख कारणों में डायरिया भी शामिल है और इसे रोकने में निजी चिकित्सकों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने निजी अस्पतालों और क्लिनिक में 'ओआरएस कॉर्नर' बनाने की अपील की, ताकि समय पर उपचार और जागरूकता से बच्चों की जान बचाई जा सके। बैठक में शहरी स्वास्थ्य समन्वयक डॉ. रानू कटियार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक इंतजार अहमद सिद्दीकी और पी...