बुलंदशहर, जून 22 -- गर्मी के मौसम में बच्चों को डायरिया से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग बच्चों को जिंक की गोली और डायरिया के पैकेट वितरित कर रहा है। शासन के निर्देश पर 31 जुलाई तक बाल दस्त रोको अभियान के तहत पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों वाले घरों में टीम दस्तक देंगी। साथ ही बच्चों को दो ओआरएस के पैकेट व 14 जिंक की गोलियां दी जाएंगी। टीम द्वारा ओआरएस का घोल कैसे बनाया जाता है। इसकी जानकारी भी दी जाएगी। मौसम में बदलाव के चलते डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। सबसे ज्यादा पांच साल तक के बच्चे डायरिया की चपेट में आ रहे हैं। 30 से 40 प्रतिशत बच्चे डायरिया की समस्या लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। अब शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग डायरिया की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर आशा वर्कर घर-घर जाकर ओआरएस और जिंक की गोलिया...