शामली, जुलाई 29 -- शहर के श्री सत्यनारायण इंटर कॉलेज में सोमवार को डीआईओएस के आदेशानुसार डायरिया रोको अभियान के अन्तर्गत छात्र छात्राओं के मध्य पोस्टर प्रतियोगिता करायी गयी। जिसमें छात्र छात्राओं ने बडी संख्या में भाग लिया। प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि डायरिया अथवा दस्त एक सामान्य बीमारी है किन्तु बरसात के मौसम मेें यह कभी - कभी बच्चों और बूढ़ों के लिये जानलेवा भी हो जाती है। इसलिए इससे बचाव करना अति आवश्यक है। इसके उपाय बहुत साधारण किन्तु सावधानी पूर्वक ध्यान रखने योग्य है। जैसे - स्वच्छ जल का उपयोग करना, जल को उबाल कर पीना, जल का उचित संरक्षण, शौच के पश्चात् हाथ व पैरों को अच्छी प्रकार से धो कर स्वच्छ करना, पीडित व्यक्ति को ओआरएस का घोल पिलाना आदि। इन्ही विषयों पर आज छात्र छात्राओं के मध्य पोस्टर प्रतियोगिता करायी जा रही है जि...