जामताड़ा, जुलाई 1 -- नारायणपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के सभाभवन में मंगलवार को सहिया साथी की मासिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सीएचसी नारायणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ए के सिंह ने किया। बैठक में उन्होंने सहिया साथी को नियमित टीकाकरण के तहत छुटे हुए बच्चों को चिन्हित कर पूर्ण टीकाकरण कराना सुनिश्चित करने का दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने साथी सहिया को ब्लीचिंग पाउडर उपलब्ध करवा कर स्वास्थ्य सहिया के माध्यम से क्षेत्र के सभी कच्चा एवं पक्का कूप में मात्रा के अनुसार बिल्चिंग पाउडर डालने का दिशा-निर्देश देकर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया। उन्होंने सहिया साथी को बताया कि बरसात का मौसम दस्तक दे दिया है। इसलिए अपने-अपने क्षेत्र में डायरिया नहीं फैले इस पर विशेष ध्यान देना है। उन्होंने सहिया साथी ...