बेगुसराय, जुलाई 15 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नगर निगम क्षेत्र लोहियानगर मोहल्ला स्थित ऑगनबाड़ी केन्द्र संख्या-46 में स्टाप डायरिया अभियान-2025 का शुभारंभ सीएस डॉ. अशोक कुमार ने किया। डायरिया से होने वाली मौत को शून्य तक लाने के उद्देश्य पर बल देने के लिए इस महत्वपूर्ण अभियान को 14 सितंबर तक चलाया जाएगा। भारत सरकार के निर्देशानुसार इस वर्ष अभियान को एक पखवाड़े से विस्तारित करते हुए दो माह तक चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत डायरिया से बचाव, उसकी रोकथाम एवं उपचार के लिए संस्थान एवं समुदाय स्तर पर जनजागरूकता से संबंधित कई गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान की महत्ता को देखते हुए दो माह तक स्वास्थ्य विभाग समेत छह महत्वपूर्ण सरकारी विभाग समन्वित एवं सक्रिय भूमिका निभाएंगे। सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि जिले में कुल पांच लाख ...