महाराजगंज, जून 23 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। यदि आपका बच्चा उल्टी-दस्त से गंभीर हो जा रहा है तो उसे अस्पताल ले जाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। 102 व 108 डायल करें। आधे घंटे के अंदर एंबुलेंस आपके घर पहुंचेगी। बच्चे को अस्पताल पहुंचाएगी। बदले मौसम में विशेषकर बच्चे डायरिया की चपेट में आ रहे हैं। इस बीमारी से बच्चों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 15 जून से दस्तक रोको अभियान शुरू किया है, जो 31 जुलाई तक प्रभावी रहेगा। अभियान में उल्टी-दस्त से गंभीर बच्चों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की सुविधा मिलेगी। दो वर्ष तक आयुवर्ग के पीड़ित बच्चे के लिए 102 एंबुलेंस की सुविधा ले सकेंगे। दो वर्ष से अधिक आयुवर्ग के बच्चे के लिए 108 एंबुलेंस की सुविधा मिलेगी। अभिभावक बच्चे की उम्र की हिसाब से 102 या 108 नंबर पर डायल करेंगे। डायल करने पर ...