मुजफ्फरपुर, अगस्त 13 -- सकरा। केशोपुर गांव के महादलित टोला में बुधवार को डायरिया से पीड़ित एक ही परिवार के चार लोगों को परिजनों ने सकरा सीएचसी में भर्ती कराया है। इसमें पछिया देवी (55), गुलाबी देवी (25), नौ साल का सूरज कुमार और बसंत कुमार (16) शामिल है। पछिया देवी की हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टर ने बताया कि सभी का इलाज चल रहा है। खानपान की गड़बड़ी से सभी बीमार हुए हैं। हालत में सुधार हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...