बिजनौर, जून 26 -- जनपद में शिशुओं और बच्चों को डायरिया से बचाने के लिए 'स्टॉप डायरिया कैंपेन का आगाज हो गया है। यह अभियान आगामी 31 जुलाई तक चलेगा, जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर जागरूकता और उपचार कार्यक्रम चलाए जाएंगे। नोडल अफसर आरसीएच डिप्टी सीएमओ डा.अनिल कुमार सिंह के अनुसार इस अभियान का मुख्य उद्देश्य 6 माह से 5 साल तक के बच्चों को डायरिया के प्रकोप से बचाना और पीड़ित बच्चों को समय पर उचित उपचार उपलब्ध कराना है। अभियान के तहत आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर सर्वे करेंगी और ऐसे घरों की पहचान करेंगी जहां छोटे बच्चे हैं। इन घरों में ओआरएस (ओरल रिहाइड्रेशन साल्ट) के पैकेट वितरित किए जाएंगे और अभिभावकों को डायरिया से बचाव व उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। 'आशा कार्यकर्ता बांटेंगी ओआरएस और जिंक एनएचएम के डीपीएम फारुख अज़...