अमरोहा, फरवरी 16 -- हसनपुर। डायरिया से एक वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने झोलाछाप पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए क्लीनिक पर हंगामा किया। हालांकि, बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता होने की वजह से कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। जानकारी के मुताबिक आदमपुर क्षेत्र के गांव निवासी किसान व उसकी पत्नी एक वर्षीय पुत्र को लेकर क्षेत्र के गांव स्थित रिश्तेदारी में गए थे। यहां बच्चे को डायरिया की शिकायत हो गई। गुरुवार को नजदीक के गांव में बच्चे का उपचार कराया गया। उपचार के बाद बालक की हालत बिगड़ गई। कुछ देर में उसकी मौत हो गई। परिजनों ने उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए क्लीनिक पर जमकर हंगामा किया। शुक्रवार को दोनों पक्षों के बीच पंचायत बैठी, जिसमें मामला निपट गया। कोई कानूनी कार्रवाई न करने पर सहमति बन गई। आदमपुर थानाध्यक्ष...