मधुबनी, अगस्त 25 -- मधेपुर, निज संवाददाता। मधेपुर प्रखंड के पचही मुसहरी वार्ड 12 में डायरिया से एक वृद्ध महिला की कथित मौत तथा दो अन्य के डायरिया से पीड़ित होने के बाद अब स्थिति सामान्य है। रविवार को पचही मुसहरी टोला वार्ड 12 में डायरिया के कोई मरीज नहीं पाए गए। मालूम हो कि गुरुवार रात रौदी सदाय की पत्नी बहुरी देवी की कथित तौर पर डायरिया से मौत हो गई थी। जबकि शुक्रवार को दो और लोग डायरिया से बीमार हुए थे। जिनका इलाज मधेपुर पीएचसी सह रेफ़रल अस्पताल में चला। उसके बाद दोनों व्यक्ति स्वस्थ होकर घर वापस आए। इधर, मधेपुर पीएचसी सह रेफ़रल अस्पताल के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने रविवार को पचही मुसहरी टोला वार्ड 12 का जायजा लिया। स्वास्थ्यकर्मियों की टीम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अफजल अहमद, वरीय चिकित्सक डॉ अंजुम हाशमी, एएनएम सीत...