हाथरस, जून 28 -- फोटो- 23- जिला अस्पताल की ओपीडी में लगी मरीजों की भीड़। डायरिया व हाईग्रेड फीवर के मरीजों से फुल हुए जिला अस्पताल के वार्ड - उमस भरी गर्मी के कारण बढ़ रहे डायरिया व बुखार के रोगी - डॉक्टर मरीजों को दवा के साथ-साथ खान-पान का ध्यान रखने की दे रहे सलाह हाथरस। इमरजेंसी वार्ड में सुबह आठ से शाम तक बुखार, डायरिया व अन्य संक्रामक रोगों से पीड़ित 100 से अधिक मरीज पहुंचे। जिससे सभी बेड फुल हो गए। एक बेड पर दो-दो मरीजों को भर्ती करना पड़ा। मरीजों संख्या बढ़ने से मरीजों को वार्ड में शिफ्ट किया गया। वार्ड भी गर्मी से बीमार होने वाले से फुल हो गए हैं। भीषण गर्मी में जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है। सीएचसी और पीएचसी में डॉक्टर मरीजों को देखते ही जिला अस्पताल रेफर कर देते हैं। इससे जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ ज...