बरेली, अप्रैल 22 -- बरेली। बुखार, डायरिया के साथ ही डेंगू के मरीजों की संख्या थी बढ़ रही है। चिंताजनक बात यह है कि इस बार डेंगू के 70% मरीज 5 साल से कम उम्र के बच्चे हैं। मंगलवार को भी दो बच्चे डेंगू पॉजिटिव मिले दोनों को डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया है। मौसम में हो रहे हैं बदलाव के चलते बुखार और डायरिया के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जिला अस्पताल का आइसोलेशन वार्ड पूरी तरह भर गया है। बच्चा वार्ड भी फुल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...