पटना, फरवरी 20 -- डायरिया में डिब्बा बंद रेडी टू ड्रिंक ओआरएस जल्द ठीक होने में मदद करता है। कारण है कि डब्ल्यूएचओ से मान्यता प्राप्त फार्मूले के आधार पर इसे तैयार किया जाता है। इसको बनाने में गंदे हाथ, दूषित पानी से बचाव भी होता है। ये बातें शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मधु सिन्हा ने डायरिया से डर नहीं अभियान के शुरुआत के अवसर पर कहीं। कहा कि ओआरएस बनानेवाली कंपनी केन्व्यू, पीएसआई इंडिया के साथ मिलकर भारत सरकार की स्टॉप डायरिया अभियान में भी मदद करेगी। इसके तहत बिहार के तीन सुपौल, दरभंगा और पूर्णिया जिले के अलावा यूपी के सात जिले के 50 लाख बच्चों तक ओआरएस की पहुंच सुनिश्चित की जाएगी। अभियान के तहत 0 से पांच वर्ष आयुवर्ग के बच्चों को डायरिया से मुक्त करने का प्रयास होगा। केन्व्यू के प्रशांत शिन्दे ने कहा कि नए ओआरएसएएल का स्वाद पहले के ओआरएस से ...