भभुआ, जुलाई 16 -- अफसरों को तत्काल रोकथाम और राहत कार्य चलाने का दिया निर्देश (पेज तीन) अधौरा, एक संवाददाता। डायरिया प्रभावित अधौरा प्रखंड के सिकरी गांव में बुधवार को डीएम सुनील कुमार पहुंचे और जायजा लेने के बाद तत्काल राहत एवं रोकथाम कार्य चलाने का निर्देश दिया। वहां के ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर डायरिया के संभावित कारणों की जानकारी प्राप्त की। मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन डॉ. विंदेश्वरी रजक को निर्देशित किया गया कि सभी प्रभावित व्यक्तियों को तत्काल समुचित चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए तथा संक्रमण को अन्य क्षेत्रों में फैलने से रोकने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ आवश्यक कदम उठाए जाएं। डीएम ने एसडीओ व थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि वह स्थिति की लगातार मॉनिटरिंग करें एवं किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने...