एटा, मई 19 -- उल्टी-दस्त, पेटदर्द, बुखार रोगियों की तादात मेडिकल कालेज की बालरोग, मेडिसिन ओपीडी में खासी तादात में देखी जा रही है। भीषण गर्मी के बाद भी मेडिकल कालेज में 2000 से 2200 तक मरीज उपचार लेने को पहुंच रहे है, जिससे मेडिकल कालेज में रोगी पर्चा कक्ष से लेकर ओपीडी, जांच सेम्पल कक्ष, दवा वितरण कक्ष पर लंबी-लंबी लाइन लगी रहती हैं। सोमवार को बालरोग वार्ड 40 बीमार बच्चे भर्ती होने से फुल हो गया है। मेडिसिन ओपीडी में प्रतिदिन 600 से 700 बुखार-पेटदर्द-डायरिया रोगी मेडिकल कालेज की मेडिसिन ओपीडी में उल्टी-दस्त, पेट दर्द के रोगियों की सर्वाधिक तादात इन दिनों रह रही है। सोमवार को भी ओपीडी में लगभग 100 से 150 रोगी उल्टी-दस्त के पहुंचे, जिसमें से लगभग दो दर्जन मरीजों को उपचार के लिए वार्ड में भर्ती कराया गया। मेडिसिन वार्ड में भर्ती मरीजों की स...