बाराबंकी, मई 31 -- सूरतगंज। संदिग्ध परिस्थितियों में शनिवार की सुबह दस महीने की बच्ची की मौत हो गई। वहीं घर वालों ने बीमारी के बाद भी जबरन टीकाकरण किए जाने से मौत होने की बात कही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच पड़ताल की। जिसमें उसकी मौत टीकाकरण से नहीं डायरिया बीमारी से होना पाया गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मोहमदपुर खाला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तेलवाय निवासी संजय शर्मा के चार बेटियां पल्लवी (12), श्रेष्टी (6), निष्ठी (3) व सबसे छोटी बेटी अभी शर्मा दस महीने की थी। संजय शर्मा ने बताया कि दांत निकलने की वजह से सोमवार से बेटी दस्त व बुखार से पीड़ित थी। बीते बुधवार की दोपहर आशा सुनीता वर्मा के घर पर बैठकर एएनएम जुबेदा खान ने बेटी अभि को बुलवाया, और नौ महीने पर लगने वाला खसरा, दिमागी बुखार, पोलियो व निमोनिया का टीका लगाया। बे...