अलीगढ़, अगस्त 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अतरौली में डायरिया पीड़ितों का हाल जानने व स्थिति पर नियंत्रण के लिए मंगलवार को प्रशासनिक अमला कस्बे में पहुंचा। डीएम संजीव रंजन ने अतरौली पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया। सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम निरंतर घर-घर जाकर मरीजों की जांच कर रही है और आवश्यक दवाएं व ओआरएस पैक वितरित कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में सतत निगरानी रखी जा रही है और लोगों को समय पर इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। डीएम ने सीएमओ को निर्देशित किया कि प्रभावित नागरिकों को हर संभव बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। साथ ही अधिशासी अधिकारी को बीमारी के कारणों की जांच कर त्वरित निराकरण, शुद्ध जलापूर्ति और संपूर्ण सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरा...