मुरादाबाद, मई 28 -- मुरादाबाद। पांच साल तक के बच्चों को डायरिया से सुरक्षित करने के लिए निजी अस्पताल एवं नर्सिंग होम आगे आएं। सीएमओ डॉ.कुलदीप सिंह ने बुधवार को विभाग द्वारा डायरिया नियंत्रण पर आयोजित कार्यशाला में निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों से यह आह्वान किया। पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया व केनव्यू के सहयोग से आयोजित हुई बैठक में कई निजी अस्पतालों के संचालक चिकित्सक मौजूद रहे। डॉ.कुमार गौरव गुप्ता, डॉ.रवि गंगल, डीपीएम रघुवीर सिंह, प्रमोद कुमार, राजीव कुमार, रजनी त्यागी, राबिया, अनिल कुमार द्विवेदी, डॉ.गीतिका, ममता, रिजवान आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...