फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 28 -- फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले में रविवार को रोगियों का तांता लगा रहा। मौसम जिस तरह से तीखा हो रहा है वैसे बीमारों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। गर्मी बढ़ने के चलते डायरिया के साथ खांसी, बुखार के मरीजों में तेजी से बृद्धि हो रही है। बीमारों को देखा गया और धूप से बचाव की सलाह दी गई। रोगियों को अधिक से अधिक पानी पीने की सलाह दी गई। कुआंखेड़ा पीएचसी पर डॉक्टर अवकाश पर रहे जहां पर फार्मासिस्ट ने दोपहर तक 51 मरीजों को देखा। एलटी ने दस मरीजों की जांच की। जबकि पीएचसी रोशनाबाद में मरीजों की ठीक-ठाक भीड़ रही। डॉक्टर स्मिता त्रिपाठी ने दोपहर तक 75 मरीज देखे। फार्मासिस्ट ने एएनएम की मदद से मरीजों के बीपी और शुगर की जांच की। यहां कुल 21 मरीजों की जांच करके दवा दी गई। यहां पर एलटी अवका...